कोरोना वायरस को लेकर देश के अधिकतर राज्यों में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं। कई राज्य इसे खोल भी रहे हैं। इस बीच स्कूल और कॉलेजों को बंद होने को लेकर गृह मंत्रालय का एक दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे बहुत बड़ा फैसला बताया जा रहा है।
एक निजी न्यूज चैनल का स्क्रीन शॉट लेकर खबर में यह दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने 31 दिसंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है।
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है। गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसे दावों पर पाठक भरोसा नहीं करें।