- आईटीडीसी के 51 फीसदी हिस्सेदारी के हस्तांतरण का एमओयू
रांची। झारखंड यूं तो खनिज, खनन से जुड़े कार्यों के लिये जाना जाता है। हालांकि झारखंड को टूरिज्म के क्षेत्र में भी पहचान मिले, इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं। झारखंड में टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं। ये बातें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित सभागार में आइटीडीसी और जेटीडीसी के बीच होटल अशोका के स्वामित्व को लेकर हुए एमओयू के दौरान कही।
पर्यटन विभाग की पहल पर एमओयू
श्री सोरेन ने कहा कि पर्यटन विभाग की पहल पर आईटीडीसी और जेटीडीसी के बीच होटल अशोका की 51 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर जो एमओयू हुआ है, वह एक पहल है। इस एमओयू के माध्यम से झारखंड में टूरिज्म के क्षेत्र में पहला पड़ाव हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि बीते 20 सालों में हम कुछ कदम विकास की ओर चले तो हैं, लेकिन कई ऐसे अनछूए क्षेत्र हैं जिनकी विकास की रूपरेखा अभी तैयार करनी है। उनमें से टूरिज्म एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। राज्य में इससे रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।
यह ऐतिहासिक जीत है
श्री सोरेन ने कहा कि कार्यक्रम छोटा ही सही, लेकिन इसके विकास के बहुत ही व्यापक मायने हैं। टूरिज्म विभाग की यह ऐतिहासिक जीत है। करीब तीन एकड़ जमीन जिसकी संपत्ति तीन हाथों में थी, उस जमीन के स्वामित्व की दिशा में सरकार ने पहला पड़ाव हासिल किया है। जल्द ही, बिहार सरकार के पूर्णगठन के बाद पूर्ण स्वामित्व की दिशा में कदम बढ़ाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अब होटल अशोका का एक बड़ा शेयर होल्डर हो गया है। इसके साथ ही टूरिज्म की दिशा के रास्ते भी खुल गये हैं। झारखंड-बिहार संपत्ति बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार अपनी संपत्ति को लेकर काफी संवदेनशील है।
25 हजार शेयर झारखंड के स्वामित्व में
पर्यटन विभाग की सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने कहा कि होटल अशोका में आइटीडीसी की करीब 51 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसके स्वामित्व को लेकर जटीडीसी और आईटीडीसी के बीच एमओयू किया गया है। करीब 25 हजार शेयर अब झारखंड के स्वामित्व में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि होटल अशोका में कार्यरत करीब 24 कर्मचारियों को लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही शेष बची हिस्सेदारी के लिये बिहार सरकार से वार्ता की दौर जारी है। जल्द ही उसका भी निराकरण किया जायेगा।
स्वामित्व का हस्तातंरण किया गया
आईटीडीसी के निदेशक पीयूष तिवारी और जेटीडीसी के निदेशक ए डोड्डे के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। स्वामित्व का हस्तातंरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पर्यटन विभाग के पदाधिकारी सहित आइटीडीसी और जेटीडीसी के पदाधिकारी उपस्थित थे।