- पूर्व अध्यक्ष विष्णु बुधिया और पवन शर्मा चुनाव पदाधिकारी मनोनित
रांची । झारखंड चैंबर का चुनाव 20 दिसंबर को होगा। चुनाव में मतदान की प्रक्रिया ऑनलाइन अथवा भौतिक रूप से होगी, इसपर रणनीति बनाकर सदस्यों को सूचित किया जायेगा। झारखंड चैंबर की कार्यकारिणी समिति की मंगलवार को चैंबर भवन में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने की।
बैठक में चैंबर की वार्षिक आमसभा और चुनाव के आयोजन पर चर्चा हुई। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि कोविड से उत्पन्न चुनौतियों को देखते हुए कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बीच, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किस प्रकार चैंबर की वार्षिक आमसभा और चुनाव का आयोजन हो सके, इसके लिए कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय एवं आपदा प्रबंधन विभाग से मंतव्य मांगा गया है।

चुनाव में मतदान की प्रक्रिया ऑनलाइन अथवा भौतिक रूप से होगी, इसपर रणनीति बनाकर सदस्यों को सूचित किया जायेगा। वार्षिक आमसभा की प्रक्रियाओं को पूर्ण करने में लगनेवाले समय को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने संभावित तिथि के रूप में 19 दिसंबर को वार्षिक आमसभा और 20 दिसंबर को कार्यकारिणी समिति के चुनाव की घोषणा की। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष विष्णु बुधिया और पवन शर्मा को संयुक्त रूप से चुनाव पदाधिकारी मनोनित करने की घोषणा की।
बैठक में उपाध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, राम बांगड, महासचिव धीरज तनेजा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, रंजीत मिश्रा, आलोक मल्लिक, कार्यकारिणी सदस्य राहुल मारू, राहुल साबू, परेश गट्टानी, सुमित जैन, नवजोत अलंग, रोहित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान, विनय अग्रवाल, दीपक कुमार मारू, रंजीत गाडोदिया, सदस्य संजय अखौरी, किशन अग्रवाल, गुमला चैंबर अध्यक्ष हिमांश केसरी, चतरा चैंबर के अध्यक्ष जितेंद्र जैन, एसबी सिंह, गोविंद लाल पटेल, सुमित अग्रवाल, संदीप नागपाल, अमित शर्मा, आनंद जालान, शंभू चूडिवाला, अमित किशोर, ज्योति कुमारी उपस्थित थे।