झारखंड : खड़े ट्रक को कार ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू । झारखंड में पलामू जिले में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात करीब 1.30 बजे घटी। जिले के छतरपुर थना क्षेत्र के महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास घटना घटी। कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक नबीनगर निवासी 55 वर्षीय संजय प्रसाद अपनी पुत्री का तिलक चढ़ाकर बिहार के नवीनगर से लौट रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में कार ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही दो लोगों की मृत्यु हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा इतना बड़ा था कि घंटो कार में व्यक्ति फंसे रहे। कार में फंसे दोनों शवों को कार की बॉडी काट कर निकाला गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा अनुमंडल अस्पताल छतरपुर भेजा। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन छतरपुर थाना पहुंचे। परिजनों ने बताया कि संजय प्रसाद (55 वर्ष) नबीनगर (बिहार), सरयू प्रसाद (45 वर्ष) गया (बिहार), उमेश साव (55 वर्ष) डुमरी बालूगंज (बिहार) और उमेश प्रसाद (50 वर्ष) बेरमो ( झारखंड) के रहने वाले थे। चारों रिश्तेदार थे।

छतरपुर पुलिस चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि इस दुर्घटना के कुछ घंटे पहले ही छतरपुर निवासी राजेंद्र साहू का पुत्र भी इसी ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया था। उसका इलाज पीएमसीएच मेदनीनगर में चल रहा है। छत्तीसगढ़ से बिहार जा रहा ट्रक पिछले छह दिनों से बिगड़ी हालत में सड़क पर खड़ी है। ट्रक की मरम्‍मत की जा रही है। कार का नंबर BR 02Z 3811 और ट्रक का नंबर CG 15DH 6830 है।