- राजस्व नुकसान से खनन सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को कराया जाएगा अवगत
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले में विभिन्न क्षेत्रों से अवैध तरीके से नदियों से बालू उठाव की शिकायतें मिल रही है। इसपर लगातार कार्रवाई होती रहनी चाहिए। जिला स्तर पर जो छापेमारी टीम बनायी गई है, वह अपना काम करती रहे। लगातार छापेमारी के बावजूद अवैध बालू उठाव/बालू चोरी रूक नहीं रही है। इसे देखते हुए जेएसएमडीसी को एक पत्र बालू घाटों की नीलामी के लिए लिखा जाय। उक्त बातें उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कही। वे शुक्रवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक में बोल रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि अवैध बालू से हो रहे राजस्व/डीएमएफटी फंड के नुकसान से खनन सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को इस संबंध में अवगत कराया जाय। अवैध तरीके से बालू उठाव से राजस्व का नुकसान हो रहा है। बालू स्टॉक करने वालों की भी जांच की जाय, ताकि आदेश से अधिक बालू के स्टॉक के स्रोत का पता लगाया जा सके।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि नदियों से बालू का उठाव करने वाले बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों की जांच करते हुए दंड की वसूली की जाय। साथ ही, चोरी करते हुए पाये जाने पर वाहन पर केस भी दर्ज हो। छापेमारी लगातार जारी रहे।
हिंडाल्को प्रबधंन को निर्देश दिया गया कि हिंडाल्को की स्थापना के बाद से अब तक जितने भी लीज खनन कार्य के लिए प्रबंधन द्वारा लिया गया है, उनमें से कितने रैयतों को खनन कार्य के बाद वह जमीन लौटायी गई है, इसका प्रतिवेदन समर्पित करें। खनन ढुलाई में उपयोग किये जाने वाले बिहार/ओडिशा राज्यों का निबंधन वाले वाहनों का झारखंड में 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा लिया जाय। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आये सदस्य से भी जिले में खनन कार्य के बाद जमीन का समतलीकरण, वृक्षारोपण की भी विवरणी समर्पित किये जाने का आदेश दिया गया। साथ ही, सीटीओ को भी जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।
सहायक खनन पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि बिना अनुमति के अगर कोई क्रशर मालिक खनन कार्य करते हुए पाये जाते हैं, तो उनपर कार्रवाई करें। परिवहन पदाधिकारी को भी ओवरलोडिंग से संबंधित लगातार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा ट्रक-ट्रेलर की भी जांच नियमित तौर पर करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, वाणिज्यकर उपायुक्त कुमोदिनी सिंकु, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस, सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, हिंडाल्को प्रबंधन के पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य गोपाल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।