नई दिल्ली। किसान संगठनों ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत का प्रस्तााव ठुकरा दिया है। वे सिंधु बॉर्डर पर ही प्रदर्शन करेंगे। सिंधु बॉर्डर से बुराडी के निराकारी समागम मैदान नहीं जाएंगे। इस बीच किसान संगठनों ने बड़ी संख्या में किसानों से दिल्ली पहुंचने की अपील की है।
सिंधु बॉर्डर पर चल रही किसान संगठनों की बैठक खत्म हो गई है। किसान संगठनों ने गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। किसान अब दिल्ली- हरियाणा के सिंधु बॉर्डर से बुराडी के निराकारी समागम मैदान नहीं जाएंगे। किसानों ने कहा है कि उनका प्रदर्शन सिंधु बॉर्डर पर ही जारी रहेगा।
बतातें चलें कि गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को किसानों से अपील की थी कि वे सिंधु बॉर्डर से हट जाएं। बुराड़ी के निरंकारी समागम मैदान में चले जाएं। अमित शाह ने कहा था कि सरकार किसानों से वहां बात करने को तैयार है। हालांकि किसानों ने इस अपील को ठुकरा दिया है।
सूचना के अनुसार हजारों की संख्या में पंजाब और हरियाणा से किसान सिंधु बॉर्डर पर पहुंचे हैं। किसान संगठनों ने बड़ी संख्या में किसानों से दिल्ली पहुंचने की अपील की है।