Tata Steel के झरिया डिवीजन की इंजीनियरिंग सर्विसेज ने एपेक्स सेफ्टी टॉर्चबियरर अवार्ड जीता

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

  • बियरिंग्स, मार्केटिंग ऐंड सेल्स डिवीजन, खड़गपुर ने एपेक्स हेल्थ टॉर्चबियरर अवार्ड प्राप्त किया
  • टाटा स्टील जमशेदपुर के एलडी2 और स्लैब कास्टर ने एपेक्स एन्वायर्नमेंट टॉर्चबियरर अवार्ड जीता

जमशेदपुर । टाटा स्टील ने 17 नवंबर को अपना पहला वर्चुअल एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया। कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया। कौशिक चटर्जी (ईडी व चीफ फाइनांशियल ऑफिसर), संजीव पॉल, वाईस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ ऐंड सस्टेनेबिलिटी) समेत टाटा स्टील के सभी वाईस प्रेसिडेंट और कंपनी के सभी लोकेशनों से भी कर्मचारियों ने इस वर्चुअल अवार्ड समारोह में शामिल हुए।

श्री नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील ने बहुत पहले ही सेफ्टी के सफर को शुरू कर दिया था। हमें व्यवस्थित हस्तक्षेपों के द्वारा हम जो भी करते हैं, उसमें निरंतरता लाने की जरूरत है। सेफ्टी एक मानसिकता है, जिसे हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है, और मैं आवश्यक सांस्कृतिक परिवर्तन लाने के लिए हम सभी से जुनून, प्रतिबद्धता और दृढ़ता की उम्मीद करता हूं।

संजीव पॉल ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण (एसएचई) देने के लिए हमारे पास अत्याधुनिक उपकरण और विश्व स्तरीय प्रक्रियाएं हैं। यह हमारे लोगों की योग्यता, क्षमता और प्रतिबद्धता है, जो संस्थान में उत्कृष्टता की संस्कृति को संचालित करती है।

चीफ सेफ्टी विजय कुमार निराला ने टाटा स्टील में सेफ्टी रिवार्ड्स ऐंड रिकॉग्निशन पॉलिसी की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। पुरस्कार के मानदंडों का विस्तार से वर्णन किया। अमित रंजन चक्रवर्ती (चीफ इन्वायर्नमेंट) ने ‘4-आर’ यानी ‘रिड्यूस, रिकवर, री-यूज और रिसायकल’ अप्रोच के माध्यम से परिचालन उत्कृष्टता पर कंपनी के फोकस के बारे में बात की।

सेफ्टी इवेंजलिस्ट अवार्ड आदर्श अग्रवाल, हेड वेट प्रोसेसिंग, ओएमक्यू डिवीजन, अमित रॉय, सीनियर मैनेजर, ईईआई, ट्यूब्स डिवीजन, नरेश कुमार धल, सीनियर मैनेजर, लाइम प्लांट ऑपरेशंस, स्टील मैन्युफैक्चरिंग डिवीजन और हरिओम शर्मा, सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस, एसएमएस ऐंड एलसीपी, टाटा स्टील कलिंगनगर को दिया गया।

एपेक्स सेफ्टी टॉर्चबियरर अवार्ड, एपेक्स हेल्थ टॉर्चबियरर अवार्ड और एपेक्स एन्वयर्नमेंट टॉर्चबियरर अवार्ड क्रमशः झरिया डिवीजन, बियरिंग्स डिवीजन, खड़गपुर के मार्केटिंग ऐंड सेल्स, और टाटा स्टील जमशेदपुर के एलडी-2 और स्लैब कास्टर की इंजीनियरिंग सर्विसेज को दिया गया। डिवीजनल टॉर्चबियरर सेफ्टी एरिया इम्प्लीमेंटेशन कमीटियां समितियां हैं, जिन्होंने सुरक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एपेक्स टॉर्चबियरर, डिवीजनल टॉर्चबियरर से चुने गए विजेता हैं। जिन्हें रोलिंग ट्रॉफी दी जाती है। इन्वार्यमेंट एक्सीलेंस ग्रीन अवार्ड 2020 का आकलन 13 प्रमुख मापदंडों के आधार पर किया गया। मूल्यांकन 3-साल के रुझानों, महत्वपूर्ण पहलकदमियों, संबंधित विभागों या लोकेशनों के पर्यावरणीय पहलुओं में सुधार के लिए लागू किए गए अभिनव अभ्यासों पर आधारित है। सर्वश्रेष्ठ पर्यावरणीय प्रदर्शन के लिए ग्रीन अवार्ड दिए जाते हैं, जबकि एपेक्स हेल्थ टॉर्चबियरर अवार्ड एक हेल्थ इंडेक्स पैरामीटर के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक विभाग को दिया जाता है।