साइबर अपराधियों ने ठगी का निकाला नया तरीका, जानकर उड़ जाएंगे होश

अपराध झारखंड
Spread the love

हजारीबाग । साइबर अपराधियों ने ठगी का नायाब तरीका निकाला है। यह जानकर लोगों को होश उड़ गये हैं। जिले की बरकट्ठा थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में साइबर अपराधियों ने इस बात का खुलासा किया।

भेजते थे अश्‍लील तस्‍वीर

जानकारी के अनुसार बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गैयपहाडी गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास इकठ्ठा होकर कुछ लड़के मोबाइल के व्हाट्सएप जरिये अवैध रूप से स्कॉका ऑक्युलेट वेबसाइट के माध्यम से कई लोगो से संपर्क कर लड़कियों की अश्लील तश्वीर भेजते थे। एस्कॉर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करते थे। सूचना पर छापेमारी के लिए वरीय पदाधिकारी के आदेश पर थाना प्रभारी विद्यासागर चौरासिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के स्कूल पास से आधा दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों को दबोचा।

ये अपराधी पकड़े गये

पकड़े गये साइबर अपराधियों में दिनेश कुमार (पिता झमन महतो, साकिन नाईटांड़), डेगलाल कुमार (पिता धनेश्वर महतो) सोनू राणा (पिता बासुदेव राणा), सूरज राणा (पिता रमन राणा), उदय कुमार (पिता रघु महतो), मंजीत कुमार (पिता सूरजदेव प्रसाद) सभी साकिन कपका थाना बरकट्ठा और पवन कुमार ठाकुर (पिता राजाराम ठाकुर साकिन परसाबाद जयनगर, कोडरमा) निवासी शामिल हैं।

अपराधियों से आठ मोबाइल जब्त

गिरफ्तार अपराधियों से अलग-अलग कंपनी के आठ मोबाइल जब्त किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्तों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विद्यासागर चौरसिया, पुलिस आरक्षी निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा, पुलिस आरक्षी निरीक्षक अजित कुमार, नरेंद्र कुमार, हवलदार कलीम अंसारी, आरक्षी जितेंद्र केशरी मुख्य रूप से शामिल थे। इस मामले को लेकर थाना कांड (संख्या 214/2020 धारा 420 भादवि और आईटी एक्ट) के तहत प्राथमिकी दज किया गया। वहीं गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।