लोहरदगा । एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस और सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य जीपी झा ने कहा कि अपने मन की बातों को सटीक ढंग से प्रस्तुत करना भी एक विशेष कला है। बढ़ती उम्र के बच्चों के मन में कई विचार, भावनाएं और सवाल लहरों के समान उठते रहते हैं। विद्यार्थी अपने विचार को सर्वोत्तम ढंग से प्रस्तुत कर सकें, इसके लिए उनके वाक कौशल का विकास होना आवश्यक है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा आठवीं, नौवीं और दसवीं के बच्चों के मध्य क्रमशः संविधान आधारित प्रश्नोत्तरी, संविधान निर्माण की यात्रा पर भाषण और ‘भारतीय संविधान में प्रजातांत्रिक मूल्यों की सर्वोत्तम सुरक्षा निहित है’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कक्षा आठवीं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम आदित्य राज, द्वितीय भार्गवी मेहता व अंकित राज और तृतीय साक्षी सुमन व रुचि कुमारी रहे। कक्षा नौवीं की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी भारती, द्वितीय अदिति आर्या ने अर्जित किये। कक्षा दसवीं की वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम विशाखा कुमारी व लाल अवनीश नाथ शहदेव, द्वितीय आर्यन उरांव व रिचा भगत और तृतीय मन सिंह व मनीषा कुजूर ने अर्जित किये।
सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह में सीबीएसई द्वारा निर्देशित सांप्रदायिक सद्भावना व राष्ट्रीय अखंडता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के मध्य कराया गया प्रथम हर्ष कुमार, द्वितीय नितेश कुमार व जीतेंद्र कुमार और तृतीय प्रखर मिश्रा ने अर्जित किये। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ पीके सिन्हा, डॉ आरबी सिन्हा, शितेश पाठक, यूसी दास और परमित कुमार ने निभाई। प्रतियोगिता का आयोजन सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश पाठक द्वारा कराया गया।