चतरा। जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र स्थित सिनपुर डैम में माओवादियों ने सुबह एक कोयला कारोबारी मुकेश गिरी को गोली मार दी थी। घायल मुकेश को इलाज के लिए पहले सिमरिया स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये चिकित्सकों ने उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया था। अस्पकताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात अर्घ्य देने के दौरान हुई थी। घटना के बाद छठ घाट पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते हैं सिमरिया एसडीपीओ बचन देव कुजूर, पत्थलगड़ा थाना प्रभारी निरंजन रटकुमार मिश्रा और अन्य घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से इंसास की तीन गोली के खोखे और माओवादी पर्चा मिला है। घटना की जिम्मेदारी भाकपा माओवादियों ने ली है। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में कोयला कारोबारी को गोली मारने की बात कही है।