सिडनी में मैच हारकर भी कप्तान कोहली ने बनाये कई रिकॉर्ड, तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

खेल दुनिया
Spread the love

ऑस्‍ट्रेलिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को हुए वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी। इसके साथ ही उसने वनडे सी‍रीज पर 2.0 से कब्जा जमा लिया। मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाये। उन्होंने पूर्व भारतीय बल्ले बाज सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 22 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर से 31 पारी पहले यह रिकॉर्ड हासिल कर लिया। कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 462 पारियां खेलीं। वहीं, सचिन 493 पारियों में यहां तक पहुंचे थे। मैच की बात करें तो विराट ने 418 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सचिन अपने 418 इंटरनेशनल मैच में 21 हजार का आंकड़ा पार किया था।

इतना ही नहीं, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मो अजहरुद्दीन से आगे निकल गए। कोहली ने कप्तान के रूप में अपने 91वें मैच में अजहर (5243) को पीछे छोड़ा। कोहली ने इससे पहले 90 मैचों की 86 पारियों में 5168 रन बनाए थे। वह अजहर से 75 रन पीछे थे।