BSNL का नेटवर्क तीन दिनों से गायब, लाखों का ट्रांजेक्शन प्रभावित

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले में पिछले 3 दिनों से बीएसएनल का नेटवर्क गायब है। मोबाइल का नेटवर्क गायब होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। इससे लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन प्रभावित हुआ है। लोगों को रिटर्न फाइल करने में भी दिक्कात हो रही है।

लोगों का कहना है कि आजकल कई काम के लिए मोबाइल में ओटीपी का आना बेहद आवश्यक होता है। ऐसे में यदि नेटवर्क ना हो, तो ओटीपी नहीं मिल पाता है। इसके कारण बैंक का लेन देन, आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने आदि में काफी कठिनाई हो रही है।

इस बारे में पूछने पर बीएसएनएल के कर्मचारियों ने बताया एक निजी कंपनी के टावर वाले बीएसएनएल के केबल को अक्सर नुकसान पहुंचाते हैं। इसके कारण नेटवर्क गायब हो जाता है। उन्होंने बताया बीएसएनएल के तकनीशियन समस्या के निराकरण में लगे हुए हैं। जल्द ही, सेवा बहाल कर दी जाएगी।