अरविंद अग्रवाल
पलामू । आवास योजना में रिश्वत लेने वाले पंचायत सचिव को उपायुक्त शशि रंजन ने निलंबित कर दिया है। डीसी ने लाभुकों को परेशान करने वाले कर्मियों को फिर चेताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर प्रशासन की नजर है। शिकायत मिलते ही उनपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने रिश्वत लेने वाले मोहम्मदगंज प्रखंड के कादलकुर्मी पंचायत के पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। उनके द्वारा लाभुक सुनील मेहता से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय किस्त के भुगतान के एवज में 11 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिए जाने से संबंधित मामला प्रकाश में आया था। मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी से करायी गयी। इसमें रिश्वत लिए जाने के बात की पुष्टि हुई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच कर प्रतिवेदन में प्रथम दृष्टया जांच में पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत लेने का आरोप सही पाते हुए उनके विरुद्ध विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई। इसके आलोक में उपायुक्त द्वारा पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय नौडीहा बाजार प्रखंड किया गया है। साथ ही, दोषी पंचायत सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने हेतु प्रपत्र- ‘क’ में आरोप पत्र गठित करने का आदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा है कि विकास योजनाओं के लाभुकों को बेवजह प्रताड़ित कर भयादोहन करनेवालों एवं बिचौलियों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।