किसानों को KCC का लाभ देने के लिए प्रखंडों में 24 नवंबर से लगेंगे कैंप

कृषि झारखंड
Spread the love

पलामू। किसानों को किसान क्रेेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ देने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में 24 नवंबर से कैंप लगेंगे। जिले की केसीसी स्वीकृति वितरण की स्थिति अत्यंत ही निराशाजनक पाये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर प्रधानमंत्री किसान सामान्य निधि योजना के लाभुकों को केसीसी देना है। प्रखंडवार शिविर लगाने के लिए तिथि का निर्धारण किया जा चुका है।

उपायुक्त ने प्रखंडवार कैंप लगाने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है। बताते चलें कि 18 नवंबर, 2020 को आयोजित आत्मनिर्भर भारत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में जिले की केसीसी स्वीकृति वितरण की स्थिति अत्यंत ही निराशाजनक पाई गई थी। जिले में लगभग 1 लाख 44 हज़ार 964 सामान्य निधि लाभुकों की संख्या है। इसके विरुद्ध केसीसी के लिए मात्र 14 हजार 659 आवेदन बैंकों को प्रेषित किया गया है। इसको देखते हुए उपायुक्त ने प्रखंडवार कैंप लगाकर लाभुकों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश जारी किया है।

प्रखंडवार शिविर लगाने की तिथि

24 नवंबर को सदर मेदि‍नीनगर, सतबरवा हुसैनाबाद और नौडीहा बाजार।
25 नवंबर को चैनपुर पाकी विश्रामपुर एवं हरिहरगंज।
26 नवंबर को मनातू, पाटन, नावाबज़ार एवं मोहम्मदगंज।
27 नवंबर को लेस्लीगंज, छतरपुर, हैदरनगर एवं पांडु।
28 नवंबर को तरहसी, पड़वा, उंटारी रोड, पिपरा एवं रामगढ़।