Big News : दिसंबर से पेंशन फंड में प्रति टन 10 रुपये का योगदान करेगी कोल इंडिया

झारखंड
Spread the love

रांची । कोल इंडिया दिसंबर, 2020 से कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ) में प्रति टन 10 रुपये का योगदान करेगी। इस बाबत कोल इंडिया के कंपनी सचिव एम विश्‍वनाथन ने बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज को सूचित किया है।

बताते चलें कि सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में कोयला उत्पादन से 10 रुपये प्रति टन पेंशन फंड में जमा करने का निर्णय लिया गया था। सिंगरैनी कोल कंपनी ने भी इसमें पैसा देने पर सहमति जता दी है। इससे सीएमपीएफ में प्रति वर्ष 700 से 725 करोड़ रुपये जमा होने की संभावना है। अभी सीएमपीएफ के पास करीब 16 हजार रुपये का फंड है। बैठक में सूद की दर 8.5 फीसदी करने पर सहमति बनी है। अभी करीब आठ फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है।

जानकारी हो कि कोल इंडिया में कामगारों की संख्‍या लगातार घटती जा रही है। नई नियुक्ति नहीं के बराबर हो रही है। पेंशनरों की संख्‍या बढ़ रही है। इसका सीधा असर पेंशन फंड पर पड़ रहा है। इससे पेंशन फंड लगातार घट रहा है। माना जा रहा था कि फंड में इजाफा नहीं होने पर आने वाले दिनों में पेंशन मिलना बंद हो सकता है। इसके मद्देनजर फंड को मजबूत बनाने के लिए यह व्‍यवस्‍था की गई है।