चतरा । झारखंड के चतरा जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के तपसा गांव स्थित छठ घाट पर शनिवार को उग्रवादियों ने उत्पात मचाया। कोयला कारोबारी को गोली मार दी। इलाज के लिए उससे अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक हथियारबंद उग्रवादियों का छठ घाट पर उत्पात। कोयला कारोबारी मुकेश गिरी को गोली मार दी। यह घटना पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के तपसा गांव स्थित छठ घाट में घटी। घायल मुकेश को इलाज के लिए पहले सिमरिया स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये चिकित्सकों ने उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
भाकपा माओवादी नक्सलियों पर घटना को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद छठ घाट पर भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। वहां दहशत का माहौल है।