बिना हेलमेट और मास्क के घूमने वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई, वसूला जा रहा जुर्माना

झारखंड
Spread the love

  • बिना मास्क वाले 269 लोगों का काटा गया 1,34,500 रुपये का कटा चालान
  • हेलमेट नहीं पहनने वाले 106 लोगों से 106000 रुपये की वसूली की गई

रांची । झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बिना हेलमेट और बिना मास्क के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमसंगत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है।

अभियान के तीसरे दिन चलाए गए अभियान में रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर 269 लोगों का चालान काटा गया। कुल 1,34,500 रुपये की राशि का चालान जमा किया गया। पांडेमिक एक्ट एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई में एमवी एक्ट की धारा 179 के तहत मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

क्षेत्रवार काटा गया चालान

यातायात थाना गोन्दा क्षेत्र में- 38

यातायात थाना जगन्नाथपुर क्षेत्र में- 97

यातायात थाना चुटिया क्षेत्र में- 24

यातायात थाना लालपुर क्षेत्र में- 110

मास्क के अतिरिक्त ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 106 लोगों का चालान काटा गया। इसके तहत 1,06,000 रुपये की राशि वसूली गई।