नशे की लत छोड़ें, जीवन से नाता जोड़े : उपायुक्त

झारखंड
Spread the love

  • विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों से लोगों को किया जा रहा जागरूक
  • निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहा है जन जागरुकता कार्यक्रम

पलामू। उपायुक्त समीरा एस० ने पलामूवासियों से नशे की लत छोड़ने एवं मादक पदार्थों का उपयोग बंद करने की अपील की है। उन्होंने पलामू के सभी लोगों से आह्वान किया है कि किसी भी प्रकार के नशे की लत छोड़ें और जीवन से नाता जोड़ें। नशा नाश का कारण बनता है। इसलिए सभी को नशे की लत से सचेत रहने की जरूरत है। मादक पदार्थों का लत नहीं लगने दें। मादक पदार्थों का सेवन व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। 

स्वस्थ जीवन जीने के लिए मादक पदार्थों का सेवन नहीं करें। निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं, ताकि लोगों में जागरूकता आए। राज्यव्यापी जागरुकता अभियान के तहत पलामू जिले में भी जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य स्थानों पर हो रहा नुक्कड़-नाटक

पलामू उपायुक्त समीरा एस० के निर्देश पर जिले के जिला मुख्यालय, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड मुख्यालय सहित पंचायत एवं गांवों में जागरुकता का कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को दृश्य एवं श्रव्य (फिल्म) दोनों माध्यमों से लोगों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने से संबंंधित जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा हाट-बाजारों के साथ-साथ गाव, पंचायतों के मुख्य स्थानों पर नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सचित्र प्रदर्शन कर लोगों को मादक पदार्थों से होने वाले हानि के संबंंध में अवगत कराया जा रहा है, ताकि लोग मादक पदार्थों का सेवन नहीं करें।

स्लोगन राईटिंग से रोकथाम का संदेश

शिक्षा विभाग की ओर से जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को नशे से मुक्ति का संदेश दिया। कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के बीच आयोजित स्लोगन राईंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने ‘नशे से दोस्ती, जीवन से मुक्ति’, ‘हम सबका यही है सपना, नशा मुक्त हो झारखंड/भारत अपना’, ‘नशा अभिशाप है’,  आदि विभिन्न स्लोगन राइईटिंग के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।

आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं को जागरूक किया

इधर, समाज कल्याण विभाग के माध्यम से भी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरूद्ध आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि अपने संबंंधित आंगनबाड़ी केन्द्रों के पोषक क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जन जागरुकता के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन कर पलामू के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK