योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

झारखंड
Spread the love

  • कृषि एवं उद्योग समिति की बैठक सम्पन्न

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। जिला परिषद अंतर्गत कृषि एवं उद्योग समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति शंभू राम ने की। बैठक में कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, गव्य विकास, पशुपालन, बाजार समिति, बैंक एवं भूमि संरक्षण विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान समिति अध्यक्ष शंभू राम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषकों को जमीनी स्तर पर दिलाने के लिए ठोस पहल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का सही तरीके से प्रचार-प्रसार हो, ताकि जरूरतमंद किसान योजना से लाभान्वित हो सकें।

बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, एलडीएम, पनन सचिव, बाजार समिति गढ़वा, विभिन्न जिला परिषद सदस्य एवं पलामू सांसद प्रतिनिधि समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी ली गई। जमीनी हकीकत से अवगत होने की बात कही गई। सभापति ने स्पष्ट किया कि विभागीय लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK