इस अस्पताल में श्रावणी मेले के श्रद्धालुओं के लिए 25 बेड रहेंगे आरक्षित

झारखंड
Spread the love

देवघर। विश्व प्रसिद्ध देवघर का श्रावणी मेला अगले माह से शुरू होने वाला है। इसको लेकर सदर अस्पताल देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी शुरू कर दी गयी है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी।

बैठक में सभी वार्ड प्रभारी व चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेले के दौरान सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा नहीं हो।

श्रद्धालुओं के इलाज के लिए विशेष रूप से 25 बेड चिन्हित कर उन्हें तत्काल तैयार करने को कहा गया। सभी विभागों के इंचार्ज को आवश्यक सामग्रियों की लिखित मांग देने का निर्देश दिया गया।

वहीं भंडारपाल को निर्देशित किया गया कि आवश्यक सामग्रियों को तत्काल उपलब्ध कराया जाये। फार्मेसी प्रभारी संजीव मिश्रा ने मेले में अन्य जिलों से आने वाले प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए आवास की मांग रखी।

इस पर डॉ शरद कुमार ने लिपिक चितरंजन विश्वकर्मा को निर्देश दिया कि सिविल सर्जन को पत्र भेजा जाये। उपाधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj