पीडब्ल्यू विद्यापीठ के छात्र यश राज को मिला 99% अंक

झारखंड
Spread the love

रांची। एजुकेशन कंपनी फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) के टेक-सक्षम ऑफलाइन केंद्र पीडब्ल्यू विद्यापीठ ने अपने छात्र यश राज की सफलता का जश्न मनाया, जिन्होंने सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में 99% अंक प्राप्त किए।

झारखंड की राजधानी रांची के निवासी यश ने कहा, ‘मेरा काम बस हर दिन तय संख्या में लेवल पूरे करना होता था, ताकि मेरी स्ट्रीक बनी रहे। पीडब्ल्यू विद्यापीठ के शिक्षकों ने मुझे अच्छी तरह पढ़ाया। उन्होंने जो रोज़ाना प्रैक्टिस प्रश्न दिए, वे मुझे एप्लिकेशन-बेस्ड सवालों को समय पर हल करने में मदद करते थे। सोशल मीडिया से ध्यान नहीं भटके, इसलिए मैंने अपना निजी फोन तक नहीं रखा। केवल ज़रूरत पड़ने पर अपने माता-पिता का फोन इस्तेमाल करता था।

फिजिक्सवाला के संस्थापक, शिक्षक और सीईओ अलख पांडे ने कहा,’यश का परिणाम यह दर्शाता है कि नियमित प्रयास और सही संसाधनों का कितना महत्व होता है। पीडब्ल्यू में हम विभिन्न पृष्ठभूमियों के छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों की तैयारी में सहायता देने का प्रयास करते हैं।”

इस वर्ष 23 लाख से अधिक छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा दी। यश का प्रदर्शन उन्हें उन छात्रों में शामिल करता है, जिन्होंने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह ऑफलाइन लर्निंग की शैक्षणिक सफलता में भूमिका का भी उदाहरण है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK