पानी बोतल और जीरा पानी का बोतल का वितरण किया गया

झारखंड
Spread the love

  • इस तपती गर्मी में रखना होगा अपना खयाल : रवि कुमार भास्कर

रांची। प्रचंड गर्मी को देखते हुए डालसा एवं रॉटरी क्लब ऑफ अपटाउन के संयुक्त प्रयास से रांची के अलबर्ट एक्‍का चौक से राजेंद्र चौक के पास राहत सामग्री के रूप में पानी का बोतल एवं जीरा पानी का बोतल का वितरण किया गया। झालसा के दिशा-निर्देश और न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष डालसा, रांची के मार्गदर्शन में 9 मई, 2025 को यह कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, एलएडीसी सहायक शिवानी सिंह, रॉटरी क्लब रांची की सदस्य रूमा चटर्जी, रूपा मुखर्जी, सीमा सिंह, रचना बाली, संगीता प्रसाद, ममता पांडे, रंजना प्रसाद, नितिका शर्मा, पीएलवी सम्पा दास, पिंकु कुमारी, रेनु देवी, सुरज कुमार एवं राजा वर्मा उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू एवं प्रचंड गर्मी के कारण दैनिक मजदूर, खुले सार्वजनिक स्थानों पर तैनात व्यक्ति, फूठपाथ पर रहनेवाले छोटे विक्रेता, यातायात पुलिस एवं अन्य लोग प्रभावित हो रहे हैं।

डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण कड़ी धूप में काम करने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। पानी की कमी को पूरा करने के लिए ही डालसा की ओर रोटरी क्लब के सहयोग से पानी का बोतल और जीरा पानी का बोतल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण आगे भी किया जायेगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK