नई दिल्ली। हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। सचिव ने कहा कि अन्य यूट्यूब चैनलों पर भी नजर रखी जा रही है। उनकी जांच की जा रही है। ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश और चीन दौरे भी जांच के दायरे में हैं। उसने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा तक संपर्क स्थापित कर लिया था। पाक-अफगानिस्तान सीमा क्षेत्र आतंकवादी गतिविधियों और प्रतिबंधित नागरिक पहुंच के लिए जाना जाता है।
हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने हाल ही में बताया कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद राज्य में अन्य यूट्यूब चैनलों पर भी नजर रखी जा रही है और उनकी जांच की जा रही है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गलत सूचना या दुष्प्रचार फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी आपत्तिजनक लिंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हुई बैठक में डॉ. मिश्रा ने बताया कि राज्य में पाकिस्तान से जुड़े ऑपरेटिव्स की गिरफ्तारी पर चर्चा हुई। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मुख्यालय और सीआईडी स्तर पर एक प्रकोष्ठ सोशल मीडिया सामग्री पर नजर रख रहा है, ताकि स्लीपर सेल, पाकिस्तान से जुड़ी गतिविधियां या अवैध अप्रवासियों से संबंधित मामलों की पहचान की जा सके।
इस संदर्भ में, मुख्यमंत्री सैनी ने यूट्यूब चैनलों की जांच के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि पाकिस्तान समर्थित चैनलों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके तहत, यूट्यूब चैनलों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
ज्योति मल्होत्रा के मामले में, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), खुफिया ब्यूरो (IB) और सैन्य खुफिया अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उनकी यात्रा के विवरण, वित्तीय लेन-देन और लैपटॉप का फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों की यात्रा की थी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK