झारखंड चैंबर में महिला उद्यमियों के लिए बनेगा विशेष सहायता प्रकोष्ठ

झारखंड
Spread the love

  • महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

रांची। झारखंड चैंबर की महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं उप समिति चेयरमैन आस्था किरण की अध्यक्षता में चैंबर भवन में संपन्न हुई। इसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं व सरकारी अनुदानों की जानकारी प्रदान करना था। बैठक में बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों, बैंक प्रतिनिधियों और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया।

महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता व व्यवसायिक सहायता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बैठक में मुद्रा योजना (शिशु, किशोर, तरुण), स्टैंड-अप इंडिया, पीएमईजीपी एवं अन्य महिला केंद्रित ऋण व ब्याज सब्सिडी योजनाओं की जानकारी बैंक के प्रतिनिधि द्वारा दी गई। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सब्सिडी, क्रेडिट गारंटी योजनाओं और उनके आवेदन की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।

महिला उद्यमियों को स्वरोजगार से व्यवसायिक सफलता की ओर अग्रसर करने के लिए कौशल विकास कार्यशालाओं के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया। महिलाओं द्वारा बैंकिंग सेवाओं को लेकर आने वाली चुनौतियों पर प्रश्न पूछे गए, जिसका बैंक के प्रतिनिधि ने उनके प्रश्नों के समाधान से अवगत कराया। बैठक में महिला उद्यमियों के लिए एक विशेष सहायता प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की गई, जो मार्गदर्शन, बैंकिंग समन्वय एवं वित्तीय साक्षरता कार्यशालाएँ आयोजित करेगा।

इस बैठक से महिला उद्यमियों को बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं एवं ऋण सुविधाओं से नई आशा मिली है, जिससे नए व्यापारिक विकल्प भी सामने आ रहे हैं। इससे न केवल महिलाओं में आत्मनिर्भरता की भावना जागृत हो रही है, बल्कि झारखंड में महिला उद्यमिता को भी एक नई दिशा और गति प्राप्त हो रही है |

आज की बैठक में कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, उप समिति चेयरमैन आस्था किरण, सदस्य सीए महेंद्र जैन, अवनीश सिंह, नेहा, अविनीश, शाहबाज़ आदिल, पिया बर्मन, रविन्द्र मेहता, दीप्ती मंडल, बरखा कुमारी, निशा रानी, अंजना प्रधान, संगीता सिन्हा, वंदना लाल, नेहा कुमारी, उपेन्द्र चौधरी, कुमारी अंजना, सना शनया, दीप्ती मंडल, गुरविंदर कौर, सोब्रा खातून सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK