एसबीयू : नेशनल रैपिड चेस चैंपियनशिप में प्रथम रहे तामिलनाडु के इनियन पीए

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में चल रहे ‘नेशनल रैपिड चेस चैंपियनशिप 2024-25’ के तीसरे दिन ग्यारहवें चक्र की समाप्ति के बाद प्रथम स्थान पर काबिज जीएम इनियन पीए (तमिलनाडु) को पुरस्कार स्वरूप 75,000 रुपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले जीएम प्रणेश एम (तमिलनाडु) को 60,000 रुपए, तृतीय स्थान पर जीएम निखिल (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) को 50, 000 रुपए, चौथे स्थान पर जीएम दीप्त्यान घोष (आरएस पीबी) को 40,000 रुपए और पांचवां स्थान हासिल करने वाले जीएम के. वेंकटरमण (आंध्र प्रदेश) को 30,000 रुपए की राशि मिली।

इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 25 प्रतिभागियों को चार लाख रुपए की इनामी राशि दी गई। सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन, कुलसचिव श्रीधर डांडीन, ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिंह समेत आयोजन संयोजक मनीष कुमार, सचिव नवजोत अलंग ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। समारोह में कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, प्रभात, दीपक, संतोष, अशोक सिंह समेत चीफ आर्बिटर श्रीवत्सन आर, फेयर प्ले खिलाड़ी अनुपम भट्टाचार्य, पूर्णिमा एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद सह मुख्य संरक्षक डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK