प्रखंड आपूर्त‍ि पदाधिकारी 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

रांची। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो, रांची ने प्रखंड आपूर्त‍ि पदाधिकारी को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। वह राशन दुकान चलाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उसके खिलाफ धनंजय साहू ने शिकायत की थी।

रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पारासी ग्राम निवासी धनंजय साहू ब्यूरो में लिखित आवेदन दि‍या था। इसमें कहा था कि इनके पैतृक गांव परसा में इनके नाम से सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान है। इसे वे वर्ष 1989 से संचालित करते आ रहे है, जिसका लाईसेन्स नंबर-TA-13/89 हैं।

वर्तमान समय में तमाड़ प्रखंड के प्रभारी प्रखंड आपूर्त‍ि पदाधिकारी अभिजित चैल द्वारा जन-वितरण प्रणाली दुकान से 3000 रुपये प्रति माह अवैध रूप से रिश्वत की वसूली की जा रही है। अभिजीत चैल द्वारा 8 मार्च, 2025 को परिवादी की दुकान पर आकर सरकारी राशन की दुकान चलाने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई।

परिवादी रिश्वत देकर सरकारी राशन की दुकान नहीं चलाने चाहते थे। इनके द्वारा दिए आवेदन का विधिवत सत्यापन कराया गया। अभिजीत चैल पर लगे आरोपों को सत्य पाया गया। वादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्त्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर 17 मार्च, 2025 को मामला दर्ज किया गया।

प्राथमिकी अभियुक्त अभिजीत चैल को ब्यूरो के घावा दल ने 18 मार्च 2025 को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय, तमाड़ से गिरफ्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK