सोना-चांदी गहना लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। पुलिस ने सोना-चांदी गहना लूटकांड का उद्भेदन किया है। चार को गिरफ्तार किया है। रंका खुर्द मोड़ के पास अज्ञात तीन मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मियों ने चाकू का भय दिखाकर व्यवसायी एस कुमार सोनी की मोटरसाईकिल के डिक्की से सोना-चांदी का गहना लूट लिये थे। घटना 29 जनवरी को घटी थी। वादी के लिखित आवेदन पर रंका थाना कांड (सं0-16/25) दर्ज किया गया था।

कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद उक्त टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस क्रम में 2 फरवरी, 2025 को साढ़े चार बजे गुप्त सूचना के आधार पर उक्त दल द्वारा छापेमारी की गई। छापामारी के क्रम में तेनुडीह जंगल में चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पूछने पर बारी-बारी से उन्होंने अपना नाम-पता क्रमशः मनीष कुमार भुईयां उर्फ कुजुर (पिता-श्यामा भुईयां उर्फ श्यामलाल भुईयां, सा०-खटाल टोला यदुवंशी नगर, थाना-नामकुम, जिला-रांची), अभिषेक कुमार चौधरी (पिता-केदार चौधरी, सा०-हॉस्पि‍टल रोड रंका, थाना-रंका, जिला-गढ़वा), मिथुन कुमार महतो (पिता-राम स्वरुप महतो, सा०-खटाल टोला यदुवंशी नगर, थाना-नामकुम, जिला-रांची), विशाल कुमार चौधरी (पिता-सुरेन्द्र चौधरी, सा०-कुंड मुहल्ला डालटनगंज, थाना-शहर, जिला-पलामू) बताया।

सभी की बारी-बारी से तलाशी लेने पर चारों के पास से 29 जनवरी को रंका खुर्द के पास सोना व्यवसायी से लूटे गये सोना-चांदी बरामद हुए। पकड़े गये मनीष कुमार भुईयां उर्फ कुजुर के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों ने रंका थाना क्षेत्र के चिनियां रोड में 29 जनवरी को लूटकांड में संलिप्त होने का बात स्वीकार की।

बताया कि अभिषेक कुमार चौधरी के द्वारा षड़यंत्र के तहत अन्य तीनों अपराधकर्मियों को बुलाया गया था। वादी के द्वारा कीमती जेवरात लेकर हर रोज गांव देहात के लिए निकलने और आसानी से सुनसान जगह देखकर लूट की घटना को अंजाम दिये जाने की बात बताया गया। इसके बाद अन्य तीनों अपराधी 29 जनवरी को सुबह रंका पहुंचे। अभिषेक कुमार चौधरी के बताये अनुसार जगह पर रेकी करते हुए उक्त घटना का अंजाम दिया गया।

सभी अपराधकर्मी लूटे गए सोना-चांदी को आपस में बांटने के लिए तेनुडीह जंगल में इकट्ठा हुए थे। वहां से लूटे गए सोना-चांदी एवं अवैध हथियार गोली के साथ पकड़े गये। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार मिलने पर सभी अभियुक्त के विरुद्ध रंका थाना मामला दर्ज किया गया है।

बरामद सामानों की सूची

  • एक लोहा का बना हुआ देशी कट्टा
  • दो 315 का जिन्दा कारतुस एवं एक खाली खोखा
  • लूट में प्रयोग किया गया यमहा एफ जेड मोटरसाईकिल जेएच-03आर-2463
  • लूटे गये वादी का मोबाईल
  • चांदी का पायल का कड़ी 6 पीस, वजन 6 ग्राम
  • सोने का कान में पहने वाला ऊपर काना वजन 1.57 ग्राम
  • सोने का नाक का नथ 6 पीस, वजन 2.32 ग्राम
  • चांदी का गले का लॉकेट 3 पीस, वजन करीब 260 ग्राम
  • चांदी का पहने जाने वाला पंजा 1 पीस, वजन 59 ग्राम लगभग
  • चांदी का पैर का बिछिया 08 पीस, वजन करीब 33 ग्राम
  • चांदी का ताबीज 12 पीस, वजन करीब 06 ग्राम
  • सोने का मंगलसूत्र 2 पीस, वजन करीब 3.26 ग्राम
  • सोने का जितिया लॉकेट 1 पीस, वजन करीब 0.93 ग्राम
  • सोने का गला का लॉकेट 3 पीस, वजन करीब 2.58 ग्राम
  • चांदी का सिरजना 12 पीस, वजन 5 ग्राम
  • चांदी का गले में पहनने वाला हसूली 1 पीस, वजन करीब 250 ग्राम
  • चांदी का पायल 6 जोड़ा, वजन करीब 380 ग्राम
  • चांदी का बाल चोटी 1 पीस, वजन 98 ग्राम
  • सोने का कान का पुराना टॉप्स 1 पीस, वजन करीब 1.15 ग्राम
  • नाक का छुछिया 8 पीस, वजन 1.25 ग्राम
  • पुराना नाक का नथिया टूटा हुआ 1 पीस, वजन 0.32 ग्राम
  • पुराना नाक का छुछिया 01 पीस, वजन 0.25 ग्राम
  • चांदी का बेरा 4 पीस, वजन करीब 38 ग्राम
  • चांदी का हाथ का कंगन 4 पीस, वजन करीब 73 ग्राम
  • चांदी का माला में पहनने वाला लॉकेट 19 पीस, वजन 49 ग्राम
  • सोने का कान में पहनने वाला कानबाली 2 पीस, वजन 2.17 ग्राम
  • सोने का कान में पहने जाने वाला टॉप्स 2 पीस, वजन करीब 2.41 ग्राम
  • चांदी का कान का कर्ण फूल 30 पीस, वजन 25 ग्राम
  • चांदी का कमर में पहने वाला कमरधनी 1 पीस, वजन 40 ग्राम
  • चांदी का कान का बाली दो पीस, वजन 2.3 ग्राम

छापामारी दल में शामिल

रोहित रंजन सिंह (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रंका), सुभाष कुमार पासवान (पु०नि० रंका अंचल), अनिमेश शांतिकारी (थाना प्रभारी, रंका), प्रभात कुमार (रंका थाना), अनिल हेम्ब्रम (रंका थाना),  राजेश कुमार झा (रंका थाना), विनय कुमार पाण्डेय (रंका थाना), सशस्त्र बल (रंका थाना), हवलदार डोमन मोची (रंका थाना), आरक्षी कौशल किशोर तिवारी।

यहां से सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन का अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK