लोहरदगा में बालू का ‘खेला’, ये वीडियो आया सामने, देखें

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले में बालू का ‘खेला’ चल रहा है। अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभुकों को बालू नहीं मिल पा रहा है। हालांकि जिले से राज्य के विभिन्‍न जिलों समेत अंतरराज्यीय क्षेत्र में बालू भेजा जा रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक बालू भेजने के कार्य में कई हाईवा और क्षेत्र के दर्जनों ट्रैक्टर को लगाया गया है। लोगों का कहना है कि अवैध बालू तस्करी में बालू माफिया समेत पुलिस प्रशासन एवं जिले के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं। इसमें सत्‍ताधारी दल के एक जिला अध्‍यक्ष के शामिल होने की बात भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ढुलाई कार्य में हाईवा समेत दर्जनों ट्रैक्टर मिलकर सेनहा थाना क्षेत्र की उगरा मेढ़ो नदी से बालू उठाकर बालू घाट में बने लोडिंग प्वाइंट पर हाईवा में लोड किया जा रहा है।

लोगों की मानें तो शाम होते ही सैकड़ों अवैध बालू लदा ट्रैक्टर धड़ल्ले से लोहरदगा की सड़कों और गलियों में निर्भि‍कता से दौड़ते हैं। ऐसा लगता है कि जिले में प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है। लगातार दुर्घटना होने के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

शास्त्री नगर से कुटमू जाने वाली सड़क पर तो बालू माफियाओ ने हद ही कर रखी है। यहां से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर इतनी तेजी से चलती है कि आसपास के घर दहल पड़ते हैं। लोगों में भय व्‍याप्‍त हो जाता है।

ये है वीडियो

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK