- हजरत बाबा दुखन शाह के मजार पर लहराया गया परचम
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। हजरत बाबा दुखन शाह (र. अ.) के 100वां उर्स का आगाज गुरुवार को परचम कुशाई के साथ हो गया। अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह, नाइब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरिफ हुसैन, सहसचिव अनवर अंसारी, अलताफ कुरैशी, मुजम्मिल अंसारी, सरवर खान, जामा मस्जिद के इमाम शमीम रिजवी, हाफिज सफीक, कारी शाहिद कुरैशी फिदाई, असगर अंसारी, लुकमान अंसारी, अबुल कलाम तैगी, सज्जाद अंसारी, सिराज अंसारी, मोहम्मद कैश, सगीर अंसारी, खालिद अंसारी, असगर तैगी आदि समेत अंजुमन के अन्य ओहदेदारों व गणमान्य लोगों ने हजरत बाबा दुखना शाह के मजार पर परचम लहराया।
मौके पर अंजुमन इस्लामिया सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने कहा कि परचम कुशाई के साथ हजरत बाबा दुखन शाह (रअ) 100 वां सलाना उर्स मुबारक शुरू हो गया है। साथ ही केरत व नातिया ईनामी मुकाबला दोपहर 2 बजे से असर तक होगा। 25 को अहले सुबह 3 बजे गुसुल संदल और चादरपोशी सुबह 6 बजे अंजुमन इस्लामिया के जानिब से की जाएगी। तत्पश्चात पुलिस प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर व चादरपोशी की जाएगी। सुबह 6 बजे से ही कुरआन ख्वानी ख्वाजा गरीब नवाज ट्रस्ट के जानिब से की जाएगी। जबकि बाद नमाज जोहर लंगरखानी होगी। साथ ही बाद नमाज ईशा ईद मिलादुन्नबी और तबर्रूक तकसीम की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 एवं 26 जनवरी की रात महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम है।
सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने बताया कि 25 एवं 26 जनवरी की रात महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम है। जिसमें 25 जनवरी की रात महफिल ए कव्वाली, टीवी सिंगर वसीम साबरी (यूपी) एवं टीवी सिंगर छोटे चांद कादरी (मुंबई) और 26 जनवरी को चांद नेजामी ब्रदर्स (यूपी) सूफी हमसर ह्यात ब्रदर्स (इंटर नेशनल) के बीच होगा शानदार मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी के कव्वाली प्रोग्राम का उद्घाटनकर्ता बेरमो विधायक अनुप सिंह एवं पूर्व मंत्री बन्धु तिर्की, मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद सुखदेव भगत होंगे।
26 जनवरी की रात कव्वाली प्रोग्राम का भी उद्घाटनकर्ता लोकसभा सांसद सुखदेव भगत एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू होंगे। मुख्य अतिथि सुबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी होंगे। अंजुमन इस्लामिया के सचिव शाहिद अहमद बेलू ने बताया कि परंपरा के मुताबिक इस उर्स मुबारक का मुख्य संरक्षक लोहरदगा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां होंगे।
संरक्षक एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी (मुख्यालय) समीर तिर्की, सीओ आशुतोष कुमार, नगर परिषद के प्रशासक मुक्ति किड़ो, इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर सहित सभी थाना प्रभारी होंगे। उन्होंने बताया कि उर्स मुबारक को कामयाब करने के लिए उर्स इंतेजामिया कमेटी के कन्वेनरों में फारूक कुरैशी, मोजम्मील अंसारी, वासिफ कैय्यूम, सरवर खान, यासीन कुरैशी, सरफुल अंसारी, जफर इमाम, अब्दुल कादिर, अली रहमान कुरैशी, परवेज सिद्दीकी आदि मेहनत कर रहे हैं।
अंजुमन इस्लामिया के खाजीन सैयद फिरोज शाह, नायब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरिफ हुसैन बब्लू, ज्वाइंट सेक्रेटरी अल्ताफ कुरैशी एवं अनवर अंसारी सहित वर्तमान एवं पूर्व ओहदेदारों और नौजवानों का समर्थन मिल रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8