सब्जी मंडी में आगजनी की जांच के निर्देश दिए उपायुक्त ने

झारखंड
Spread the love

संजय यादव

देवघर। उपायुक्त विशाल सागर ने बीते रात हुई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मीना बाजार स्थित सब्जी मंडी में आगजनी की घटना का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने मीना बाजार आगजनी की घटना से पीड़ित दुकानदारों एवं व्यापारियों से बातचीत की। उन्‍हें आश्वस्त किया कि‍ राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आगजनी के मामले को लेकर नगर आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये हैं, ताकि आगजनी के कारण का पता चल सके। उपायुक्त ने मीना बाजार की दुकानों में लगी आग से होने वाली क्षति का आकलन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

उपायुक्त ने सब्जी मंडी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के साथ गार्ड को प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिये। दुकानदारों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं उसके शीघ्र समाधान की बात कही, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, नगर की टीम व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8