औचक निरीक्षण में पकड़े गए अवैध बालू लदे वाहन

झारखंड
Spread the love

  • अनगड़ा थाना क्षेत्र एवं नामकुम थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई
  • इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई होगी

रांची। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अवैध बालू उठाव की लगातार मिल रही शिकायतों पर काफ़ी गंभीर हैं। इसे लेकर उपायुक्त के इस तरह की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इसपर कार्रवाई करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व में ही दे दिए हैं।

अवैध बालू के ट्रकों को पकड़ा

उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 दिसंबर, 2024 की रात जिला खनन पदाधिकारी एवं माइनिंग इंस्पेक्टर को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसपर जिला खनन पदाधिकारी एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र और अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण के क्रम में अवैध बालू के ट्रकों को पकड़ा गया।

प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई

सूचना मिली कि बुंडू से नामकुम की तरफ कुछ अवैध बालू लदे टर्बो आ रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में नामकुम थाना प्रभारी को सूचना देते हुए निर्देशानुसार रामपुर चौक के पास खड़ी पुलिस गश्ती में तैनात स०अ०नि० एवं सशस्र बल के साथ रामपुर चौक से बुंडू की तरफ जाने के क्रम में समय 5 बजे सुबह शर्मा होटल के पास बालू लदे तीन टर्बो गाड़ियो को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर गाड़ियों को धोड़कर कुहासा का फायदा उठाते हुऐ भाग गए। वाहनों की जांच की गई तो किसी भी वाहनों में बालू से संबंधि‍त कोई वैध कागजात नहीं पाए गये।

वैध कागजात नहीं मिलने पर जब्‍त

बिना वैध कागजात के अवैध बालू परिवहन करते टर्बो वाहन (जेएच 0एलडीएफ 7079, जेएचOएल बीपी-1629 एंव जेएच12सी- 5139) को साक्षियों के समक्ष विधिवत जब्त किया गया। निगरानी के लिए आरक्षी की तैनाती की गयी। इसके बाद हाइवे पेट्रोलिंग दल की सहायता से रिंग रोड में सरवल के पास बालू लदे टर्बो रोड किनारे खड़े थे। उससे बालू से संबंधि‍त वैध कागजात नहीं मिलने के बाद विधिवत टर्बो संख्‍या जेएचओएल बीएच-5688 जब्त किया गया।

वैध परिवहन नहीं पाया गया

अनगड़ा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि अनगड़ा से रांची की ओर कुछ अवैध और कुछ अर्थव्ध बालू लदे टर्बो आइचर, हाइवा आ रहे है। निरीक्षण के क्रम सुबह 4:50 बजे में ठरपखना अनगड़ा में वाहनों का निरीक्षण के लिए लिए रोका गया तो ड्राइवर गाड़ि‍यों को छोड़कर भाग गये। वाहनो की जांच करने के क्रम में किसी भी वाहन में वैध परिवहन नहीं पाया गया। बिना वैध चालान का बालू परिवहन करते हुए हाईवा-3, आइचर-3, टर्बो- 1 को जब्त किया गया।

इन वाहनों को किया गया जब्‍त

हाईवा- जेएच-01-डीएल-4859, जेएच-01-एफपी-0502, ओडी-15 यू-7009, आइचर वाहन संख्या- जेएच-01एफवी -6883, जेएच-01-एफई-1854, जेएच-01-एफएम-6883, टर्बो- जेएच- 05-डीटी-6063 हैं। विधि सम्मत धाराओं के तहत वर्णित वाहन मालिकों, ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX