सीसीएल के ‘कबाड़ से कंचन’ की पहल को कोयला मंत्री ने सराहा

झारखंड
Spread the love

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने पुरानी और बहुत दिनों से बेकार पड़ी एंबेसडर कार को कला के माध्यम से नया रूप दिया है। भारत सरकार की स्पेशल कैंपेन 4.0 योजना के तहत की गई इस पहल ने वाहन में नई जान फूंक दी है। इससे रांची स्थित कंपनी मुख्यालय परिसर की सुंदरता बढ़ गई। यह कलाकृति आकर्षण का केंद्र बन गई है।

ज्ञात हो कि इस जीवंत कलाकृति का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह ने किया है। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी सीसीएल की इस पहल की तारीफ करते हुए इसका स्वागत किया है।

इस बेकार पड़े एम्बेसडर कार स्क्रैप को ‘कबाड़ से कंचन’ योजना के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों ने रंगों का समावेश कर एक जीवंत कलाकृति में बदल दिया। जीवंत रंगों ने एक कबाड़ में जान लाकर उसे कंचन बना दिया हैं। रात में लाईटों के जलने से इसकी सुंदरता में और वृद्धि हो जाती हैं। एंबेसडर कार की बॉडी पर सीसीएल की कोयला खदानों में कार्यरत श्रमिकों के कार्य, खनन गतिविधियां एवं उनके खुशहाल परिवार को दर्शाया गया है। 

कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एवं पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट ने इस पहल की संकल्पना और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि कबाड़ से कंचन और इस तरह की अन्य सृजनात्मक योजना के तहत भविष्य में भी अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम करने की योजना हैं। यह सीसीएल परिसर को बेहतर बनाने और कंपनी की ब्रांड छवि को मजबूत करने में सहायक होगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX