- सीएमपीडीआई की समीक्षा की, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
रांची। केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने 4 अक्टूबर को सीएमपीडीआई का दौरा किया। सीएमपीडीआई के ‘मयूरी प्रेक्षागृह’ में संस्थान द्वारा ’कोयला गैसीकरण’ पर आयोजित हैकथान के विजेताओं को सम्मानित किया। कोयला मंत्रालय के निर्देश पर सीएमपीडीआई ने राष्ट्र की ऊर्जा और रासायनिक जरूरतों को पूरा करने, आर्थिक स्वतंत्रता/आजादी और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन का दोहन करने के लिए 6 समस्या विवरणों पर कोयला गैसीकरण पर हैकथान का आयोजन किया था।
इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि सीएमपीडीआई ना केवल लोगों के विकास, बल्कि देश को तकनीक के बल पर आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाती है। इनके कार्यों/सेवाओं में ‘सबका साथ, सबका विकास’ सन्निहित है। श्री दुबे ने वर्तमान में चल रहे ‘विशेष अभियान 4.0’ के तहत सीएमपीडीआई परिसर में स्थापित 3 सौर वृक्ष और वेस्ट टू वेल्थ (स्क्रैप टू आर्ट) थीम के तहत स्क्रैपन से बनी ‘हिरण संरचना’ का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर श्री दुबे ने स्वच्छता ही सेवा के तहत ‘सफाई कर्मचारियों’ को सम्मानित किया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत कल्पतरू के पौधे भी लगाए।
इसके अलावा श्री दुबे ने सीएमपीडीआई परिसर स्थित नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट, नवीनीकृत व्यायामशाला और संस्थान के खेल मैदान में 4 हाई मास्ट लाइटें का भी उद्घाटन किया। इन गतिविधियों को भारत सरकार के ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया है। इसका उद्देश्य भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना और भारत की फिटनेस और स्वास्थ्य में सुधार करना है।
इसके बाद श्री दुबे ने सीएमपीडीआई की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्हें संस्थान के कार्य-कलापों की विस्तृत जानकारी उनके समक्ष एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कोयला एवं खनन उद्योग के विकास के साथ-साथ सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यों में रूचि लेने हेतु सीएमपीडीआई के योगदान की सराहना की और भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक नीलेन्दु कुमार सिंह, सीएमपीडीआई/सीसीएल/बीसीसीएल के कार्यकारिणी निदेशक, आईआईसीएम के कार्यपालक निदेशक, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj