Horoscope Today : आज का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

राशिफल देश
Spread the love

Horoscope Today : 16 अक्‍टूबर, 2024

मेष

प्रशासनिक नौकरियों या किसी भी क्षमता में सरकार के लिए काम कर रहे लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। धार्मिक क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रह सकते हैं। सम्पदा बढ़ाने का भी अवसर मिलेगा। फोकस का केंद्र रहना आपकी सहज विशेषता है, जिसके कारण कई लोग इर्ष्या कर सकते हैं। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष

अपने मेल देख लें, क्योंकि इसमें कोई महत्वपूर्ण अवसर की उम्मीद है। विदेश में रह रहा कोई मित्र साथ काम करने के लिए आमंत्रित कर सकता है। कुछ समय से स्वास्थ्य के मामले में काफी सख्त दिनचर्या का पालन कर रहे हैं तो इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। आपका दृढ़ संकल्प और कठोर मेहनत रंग लाएगी।

मिथुन

काम और विचारों में एकाग्रता एवं शांति रहेगी। किसी विवाद से प्रभावित नहीं होंगे। कार्यस्थल पर भी ऐसी स्थिति बन सकती है कि आपको शान्तिदूत बनना पड़े। अपनी और परिजनों की सेहत का ध्यान रखें। छात्रों के लिए किसी भी परीक्षा में उतरने लिए अच्छा दिन है। सफलता साथ है। लंबित मुद्दों का हल मिलेगा।

कर्क

अपनी कल्पनाशक्ति का उपयोग करें। दिल की नहीं, दिमाग की सुनें। तर्कशक्ति से काम लें। अपनी ऊर्जा को सही जगह पर लगायें। निवेश के लिए अच्छा दिन है। अधिक सावधानी की बजाय खुद को थोड़ा ढीला छोड़ दें, राहत मिलेगी। धरती पर नंगे पैर चलने की कोशिश करें, शारीर और दिमाग दोनों को ताजगी मिलेगी।

सिंह

किसी नयी परियोजना के बारे में काफी सोचकर भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाए हैं तो आज शुरू कर लें। जो भी शुरू करेंगे, सफलता जरूर मिलेगी। वित्त सम्बन्धी नजरिये में भी बदलाव आएगा। नकारात्मकता कम होगी। असंभव को प्राप्त करने का प्रयत्न नहीं करें। जो आपके पास है उसका आनंद लें।

कन्या

पिछले कुछ समय से करियर और निजी जीवन सम्बन्धी किये गये प्रयासों का फल मिलने का समय आ गया है। कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी। आपको प्रयासों और परिश्रम को आपके सीनियर ध्यान से देखेंगे। जबरदस्त समर्थक भी बन जायेंगे। दुश्मन असहाय अनुभव करेंगे। अपने शरीर का ध्यान रखना शुरू करें।

तुला

दिन के अंत तक दूसरों से फिर से बेहतर सम्बन्ध बना पायेंगे। कुछ ऐसी घटनाएं भी घट सकती हैं, जिनके होने की कभी उम्मीद भी नहीं की होगी। गृहों की स्थिति का ध्यान रखते हुए यह समझने की कोशिश करें कि वे किस दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। जीवन के इस मोड़ पर सही रास्ते का चुनाव करें।

वृश्चिक

व्यवसाय से आर्थिक लाभ पाने के लिये बड़ी जोड़ तोड़ करनी पड़ेगी। धन की कमी रहने पर भी जीवनशैली धनाढ्यों जैसी रहेगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर आडंबर युक्त दिनचर्या के कारण मान सम्मान मिलेगा। किसी दो पक्षों के झगड़े को सुलझाने के लिये मध्यस्थता करनी पड़ेगी। इससे बचने का प्रयास करें।

धनु

मेहनत अन्य दिनों की तुलना में अधिक करनी पड़ेगी। बीच-बीच में प्रसंशा मिलने से अखरेगा नहीं। आर्थिक लाभ को लेकर दिन के आरंभ से कयास लगाएंगे। मध्याह्न से रुक रुककर होने की संभावना है, पर मन अधिक पाने की लालसा में शांत नहीं रहेगा। व्यावसायिक कारणों से छोटी बड़ी यात्रा भी हो सकती है।

मकर

दिन भर क्रोध और कलह के प्रसंग बनते रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। फिर भी लोगों को आपका काम पसंद नहीं आएगा। अधिकारी वर्ग भी बात-बात पर मीन मेख निकालेंगे। धन लाभ के लिये भी दिन विषम रहेगा। छोटी मोटी आय बनाने के लिये भी तरसना पड़ेगा। सेहत नरम-गर्म रहेगी।

कुंभ

दिन के आरंभ में घर में किसी से व्यर्थ की बात पर उलझेंगे। सहकर्मी आपसे व्यवहार करने में संकोच करेंगे, जिससे कार्य क्षेत्र पर आपसी तालमेल की कमी रहेगी। कार्य व्यवसाय में सोची गई योजना संध्या तक ही फलीभूत होगी। धन लाभ पुरानी योजना अथवा संग्रह से ही होगा। लंबी यात्रा की योजना बनेगी।

मीन

कार्य क्षेत्र और घर में तालमेल बैठाना प्राथमिकता रहेगी। धन एवं व्यवसाय को लेकर मध्याह्न तक चिंतित रहेंगे। बौखलाहट में कुछ उटपटांग हरकत करने से बचे अन्यथा नई मुसीबत बढ़ाएंगे। परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेने से स्त्री संतानों को लेकर संतोष होगा। प्रेमी से बात हो सकती हैं।

आपका दिन मंगलमय हो।
(विचार : किस्‍मत कर्म से बनता और बिगड़ता है।)

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj