मौत कर रही थी इंतजार, पलक झपकते तीन लोगों की चली गयी जान, जानें पूरा मामला

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। दुखद खबर राजस्थान के बाड़मेर जिले के खोड़ाल गांव से आई है, जहां शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी।

यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 68 पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार मिनी बस ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो परिवारों में मातम छा गया। यह हादसा देर रात हुआ, जब मिनी बस में सवार लोग बाड़मेर में एक सगाई समारोह से जैसलमेर लौट रहे थे।

हादसे में अल्लाह बचाया खान, जिनका बेटे का सगाई समारोह था, वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हादसे में दूल्हे के चाचा की भी जान चली गई।

इसके अलावा, ट्रैक्टर में सवार एक महिला की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में कुल 14 लोग घायल हुए, जिनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों का इलाज बाड़मेर और जैसलमेर के अस्पतालों में चल रहा है।

जानें हादसे की वजह

पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं था, जिससे बस चालक को ट्रैक्टर की स्थिति का सही अंदाजा नहीं हो पाया। बस की टक्कर लगने के बाद वह बेकाबू होकर पलट गई।

आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और घायलों को निकालने के लिए बस के शीशे तोड़ दिए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए रेफर किया गया।

तो नहीं होता हादसा

बताया जा रहा है कि जिस रिफ्लेक्टर टेप के कारण यह सड़क हादसा हुआ है उसकी एक पट्टी मात्र दस रुपए की आती है। जिसे काटकर वाहन चालक वाहनों के पीछे लगाते हैं।

यह पट्टी किसी भी दूसरे वाहन की लाइट पड़ते ही तेजी से चमकती है और इससे पीछे आने वाले वाहन को आगे चल रहे वाहन के बारे में अंदाजा लग जाता है।

अधिकतर ग्रामीण इलाकों में वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं और ये रिफ्लेक्टर नहीं लगाते हैं। कई बार इस कारण काफी बड़े हादसे होते हैं।