कांग्रेस को फिर लग सकता है बड़ा झटका, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली देश राजनीति
Spread the love

नई दिल्ली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हरियाणा में झटका लगा है। अब पार्टी को एक और झटका जल्द लगने की बात सामने आ रही है।

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को बहुमत मिला है। अब यह बात सामने आई है कि कांग्रेस के बिना जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया।

दरअसल, सभी 3 हिंदू निर्दलीय समेत चार निर्दलीय विधायकों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिया है। इस सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर में महाखेला होने की खबर सामने आ रही है।

बताते चले कि जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के टिकट पर कोई हिंदू नहीं जीता।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उमर अब्दुल्ला की पार्टी का कांग्रेस के बिना बहुमत हासिल करना जम्मू-कश्मीर में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बदलाव है। निर्दलीयों, विशेषकर हिंदू निर्दलीयों का समर्थन, क्षेत्र में बदलती गतिशीलता को उजागर करता है। कांग्रेस की स्थिति अब कमजोर दिख रही है।