नई दिल्ली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हरियाणा में झटका लगा है। अब पार्टी को एक और झटका जल्द लगने की बात सामने आ रही है।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को बहुमत मिला है। अब यह बात सामने आई है कि कांग्रेस के बिना जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया।
दरअसल, सभी 3 हिंदू निर्दलीय समेत चार निर्दलीय विधायकों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिया है। इस सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर में महाखेला होने की खबर सामने आ रही है।
बताते चले कि जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के टिकट पर कोई हिंदू नहीं जीता।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उमर अब्दुल्ला की पार्टी का कांग्रेस के बिना बहुमत हासिल करना जम्मू-कश्मीर में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बदलाव है। निर्दलीयों, विशेषकर हिंदू निर्दलीयों का समर्थन, क्षेत्र में बदलती गतिशीलता को उजागर करता है। कांग्रेस की स्थिति अब कमजोर दिख रही है।