डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता ही सेवा पर आधारित कार्यक्रम किए आयोजित

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल के परिसर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, चित्रकारी और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।

ये कार्यक्रम सीसीएल के कल्याण विभाग द्वारा की गई पहल पर आयोजित किए गए। छात्रों ने इन गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। लोगों तक अपने संदेश पहुंचाने के लिए बहुत उत्साह और रचनात्मकता दिखाई। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने लोगों को स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया।

पूरे दिन स्कूल में रचनात्मकता के माध्यम स्वच्छता के थीम को प्रस्तुत किया। छात्रों ने अनेक गतिविधियों में अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के अनुभवों को बताया। उन्होंने बेहतर भविष्य के लिए प्रकृति के संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj