- सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए
रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में करमा पूजा के अवसर पर ‘करम परब 2024’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने इस अवसर पर करम पेड़ को समृद्धि और शक्ति का द्योतक बताया। उन्होंने आदिवासी समाज की सामूहिकता और एकता से सभी को सीख लेने की सलाह दी।
अपने संबोधन में विवि के प्रभारी कुलपति प्रो एस.बी. डांडीन ने प्रकृति की रक्षा से जुड़े कुछ हालिया उदाहरणों का जिक्र करते हुए लोगों को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कुलसचिव प्रो. वी.के. सिंह ने करम परब से पर्यावरण की रक्षा करने की शिक्षा मिलने की बात कही। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों से अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
नर्सिंग विभाग की प्राचार्या डॉ. सुभानी बाड़ा ने सिंधु घाटी सभ्यता से आदिवासियों के जुड़ाव की चर्चा करते हुए करमा और धरमा के पौराणिक कथा को संक्षेप में उपस्थित श्रोताओं को सुनाया। इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग विभाग की छात्रा सरीन खलखो और विष्णुप्रिया एवं धन्यवाद विभाग की उपप्राचार्या श्रीमती मिनाल श्वेता ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने करम परब के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj