पीजीडीजीसी के विद्यार्थियों का इंटर्नशिप रिनपास में शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची विश्‍वविद्यालय की पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग (पीजीडीजीसी) के सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों का इंटर्नशिप आज से रिनपास में शुरू हो गया। कोर्स के डायरेक्टर डॉ परवेज़ हसन ने कहा कि‍ सफल काउंसलर बनने के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत जरूरी है। उन्‍होंने रिनपास के डायरेक्टर के प्रति आभार जताया। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि‍ 15 दिनों के इंटर्नशिप में स्ट्रेस मैनेजर, केस स्टडी, केस रिपोर्ट तैयार करना इत्यादि सिखाया जाएगा। विद्यार्थी सफल कॉउंसलर बनकर अपने देश और समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे सके, ऐसी अपेक्षा की जाती हैं।

डॉ कुमार ने बताया कि पीजीडीजीसी कोर्स के प्रति विद्यार्थियों का झुकाव बढ़ रहा हैं। विद्यार्थियों के साथ 15 दिनों तक मेंटर के रूप में अमन नवाज़ सहयोग करेंगे। पीजीडीजीसी के गेस्ट फैकल्टी डॉ मीरा जायसवाल, डॉ अनीता अरोरा, डॉ शशि, डॉ प्रीति गुप्ता इत्यादि ने सफलता पूर्वक इंटर्नशिप पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj