CM हेमंत सोरेन की सुरक्षा और होगी सख्त, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया अलर्ट, जानें पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर आ रही है, झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान CM हेमंत सोरेन की सुरक्षा और सख्त की जायेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने उक्त निर्णय लिया है।

साथ ही सभी जिलों के एसपी को विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा सुदृढ़ करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजी है।

इसमें बताया गया है कि चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण नेताओं का भ्रमण, पब्लिक मीटिंग, रोड शो, रैली समेत अन्य कार्यक्रम बढ़ जाते हैं। इन कार्यक्रमों में भीड़ होने की वजह से सुरक्षा से संबंधित कुछ बिंदु बगैर जांच के रह जाते हैं।

इस दौरान नक्सल इलाके में नक्सल समेत अन्य बिंदुओं पर खतरा होता है। इसलिए कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव के दौरान जिन लोगों की सुरक्षा सुदृढ़ की जानी है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पक्ष-विपक्ष के कुल 10 नेताओं के नाम शामिल हैं।

इन्हें चुनाव के दौरान विशेष और व्यापक सुरक्षा सिर्फ झारखंड में ही मिलेगी। रिपोर्ट में सुरक्षा को लेकर किये जानेवाले इंतजाम और कार्यक्रमों के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया है।