कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बाबूलाल हेंब्रम ने जीता गोल्‍ड

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • जेएसएसपीएस के साथ-साथ भारत का नाम किया रौशन

रांची। झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीता। फिजी में यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 21 सितंबर तक हो रहा है। चैंपियनशिप के 49 किलोग्राम वर्ग में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए बाबूलाल हेंब्रम ने नए रिकॉर्ड स्थापित कर स्वर्ण पदक जीता। बाबूलाल झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के कैडेट हैं।

बाबूलाल हेंब्रम रामगढ जिले के हेसा गढ़ा गांव के रहने वाले। उसके पिता कैला माझी दैनिक मज़दूर हैं। बाबूलाल की बचपन से ही खेल में रुचि थी।   जेएसएसपीएस में वर्ष, 2018 में चयनित हुआ। बाबूलाल जेएसएसपीएस के प्रशिक्षक गुरविंदर सिंह के निर्देशन में पिछले कई वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई मेडल जीत चुका है।

जेएसएसपीएस का संचालन सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखंड सरकार संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में यहां 286 प्रशिक्षु हैं। उन्हें वेटलिफ्टिंग, साईकलिंग, मुक्केबाज़ी, कुश्ती सहित 11 खेल विधाओं में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ससीएल प्रबंधन, जेएसएसपीएस, एलएमसी के सदस्य एवं वरीय पदाधिकारी पीएन रॉय, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों ने बाबूलाल को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj