
- एमएसीपी और प्रोन्नति को लेकर हो रहा है आंदोलन
रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सरकार की वादा खिलाफी, अधिकारियों की हिटलरशाही, शोषण-प्रताड़ना और गैर शैक्षणिक कार्यों से तंग आकर शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 5 अगस्त से मुख्यमंत्री के समक्ष आमरण अनशन और धरना-प्रदर्शन करेंगे। संघ अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने अपील की कि शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में शामिल होकर मांगों के समर्थन में आरपार की लड़ाई लड़ें। उन्होंने अन्य शिक्षक संघों से शिक्षकों के हित को देखते हुए समर्थन की अपील की है।
संघ के पदधारियों ने कहा कि राज्य के अन्य राज्यकर्मियों की तरह सभी शिक्षकों को एमएसीपी मिले, क्योंकि पूरी सेवाकाल में बिना वित्तीय लाभ के शिक्षक सेवानिवृत होने को बाध्य हैं। बिहार में शिक्षकों को लाभ मिल रहा है। वर्षो से लंबित स्नातक प्रशिक्षित और प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नति देने, छठे वेतनमान के निर्धारण में विसंगति दूर करने, अंतर जिला स्थानांतरण में गृह जिला में स्थानांतरण का विकल्प देने आदि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष पांच अगस्त से राज्य के शिक्षक आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन करेंगे।
संघ के पदधारियों ने कहा कि बिहार की भांति झारखंड के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने का आश्वासन 2022 में ही मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों को दिया गया था। हालांकि सरकार ने आज तक इसपर निर्णय नहीं लिया। शिक्षकों की प्रोन्नति को कोर्ट के हवाले करके शिक्षा विभाग शिक्षकों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से परेशानी में डाले हुए हैं। कई तो सेवानिवृत्ति और कई इस जहां को छोड़ कर चले गए।
संघ के पदधारियों ने कहा कि 2016 से पहले नियुक्त शिक्षकों को उनके वरीयता का लाभ अब तक नहीं मिल पा रहा। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के 40 प्रतिशत पद और प्रधानाध्यापकों के 97 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। कैबिनेट से निर्णय होने के बाद भी अब तक स्वास्थ बीमा लागू नहीं किया जा सका है। छठे वेतनमान की विसंगति दूर करने में शिक्षकों के साथ भेदभाव किया गया। शिक्षकों का मामला आज तक लंबित है।
आमरण अनशन को सफल बनाने में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अनूप केसरी, राममूर्ति ठाकुर, असदुल्लाह, नसीम अहमद, संतोष कुमार, दीपक दत्ता, बाल्मिकी कुमार, हरेकृष्ण चौधरी, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, राजेश गुप्ता, सलीम सहाय, कृष्णा शर्मा, रंजीत मोहन, योगेंद्र दिवेदी लगे हुए हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj