आशीष कुमार वर्मा
चक्रधरपुर। बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संपूर्ण हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकली। रैली में शहर के साथ ग्रामीण इलाकों से हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।
त्रिशूल चौक से रैली शुरू हुई, जो कुसुमकुंज, हनुमान चौक, रेलवे ओवरब्रिज, पवन चौक, भगत सिंह चौक से होते हुए सोनुवा बस स्टैंड के पास हनुमान मंदिर पहुंची। यहां बांग्लादेश में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले हिंदुओं को श्रद्धांजलि देते हुए द्वीप जलाए गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया।
रैली में मातृशक्ति, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। सभी के हाथ में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर नारे लिखे हुए थे। रैली को देखते हुए आधी बेला बाजार बंद रहे। रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाडंगी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है। उन पर लक्षित हमले हुए हैं, जिनमें महिला, बच्चे सहित हिंदू समाज के लोगों की हत्या की गई है। उनके पूजास्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, घरों सहित शमशान तक में तोड़फोड़ की गई है। बांग्लादेश में हिंदू 32 से घटकर 8 फीसदी से भी कम बचे हैं। वह भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं।
पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने बताया कि हम सभी बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े हैं। हिंदू सुरक्षित रहेगा तो ही भारत समेत कोई भी देश सेकुलर रह सकता है। हमारे शास्त्रों ने हमें ‘जियो और जीने दो’ की शिक्षा दी है। जीवन की रक्षा प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। पूरे विश्व में हिंदू अब एकजुट हो चुका है। हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj