सिल्ली। सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को प्रखंड की लुपुंग पंचायत के भोलवा टुंगरी में 200 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर भोलवा टुंगरी परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
विधायक सुदेश कुमार महतो, गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, पूर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, लक्ष्मण महतो, सुशील महतो समेत अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने टुंगरी परिसर में पौधरोपण किया।
प्रभारी वनपाल जयप्रकाश साहू ने बताया कि, विधायक की पहल पर टुंगरी परिसर को हरा भरा करने के लिए छह साल पुराना और बड़ा पौधा उड़ीसा से मंगाया गया है। इन पौधों को लगाने के बाद खराब होने की संभावना कम है।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि अब लोगों को पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर तक पहुंचने में सहुलियत होगी। वहीं उन्होंने कहा कि सिल्ली के रामडेरा, लोवापीड़, धोवाटीकरा, आदि के पहाड़ों को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के साथ-साथ भोलवाटुंगरी को भी सजाने का काम किया जाएगा।
इस पहाड़ को भी मुरी टुंगरी और अंबेडकर पार्क की तरह विकसित कर मनोरम बनाया जाएगा। मौके पर रविंद्र करमाली, मोहम्मद चांद हुसैन, शिशुपाल महतो, गणेश महतो, सुभाष महतो, गणेश महतो, मो। फारुख, शशि सोनार समेत आजसू कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।