Coal India : नई दिल्ली। धनबाद स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल के नए निदेशक तकनीक (डीटी) मनोज कुमार अग्रवाल होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 6 अगस्त, 2024 को इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।
डीटी के पद के लिए हुए इंटरव्यू में कोल इंडिया, उसकी सहायक और अन्य कंपनियों के 11 अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। इंटरव्यू के बाद बोर्ड ने श्री अग्रवाल के नाम की अनुशंसा की। वे वर्तमान में कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं।
इंटरव्यू में शामिल होने वालों में एसईसीएल के एरिया जीएम विद्या नाथ झा, ईसीएल के जीएम पीएस डे, एमसीएल के जीएम संजय कुमार झा, कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद, ईसीएल के जीएम अमितांजन नंदी, एनसीएल के एरिया जीएम आलोक कुमार, एनसीएल के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के ईडी (माइनिंग) उमेश सिंह, सेल के चासनाला के जीएम हनुमान प्रसाद शमा्र, जिंदल स्टील के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट निहार रंजन सत्पथी, गुजरात हेवी केमिकल लिमिटेड के जीएम धनंजय कुमार शामिल थे।
कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद श्री अग्रवाल बीसीसीएल के डीटी का पदभार ग्रहण करेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj