रांची के दो रियल इस्टेट कारोबारी से 3 करोड़ रुपये की लेवी की मांग, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर आई है। झारखंड के बेहद खतरनाक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर राजधानी रांची के दो रियल इस्टेट कारोबारियों से तीन करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है। दोनों को व्हाट्सऐप के जरिये चिट्ठी भेजी गयी है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

मिली जानकारी के अनुसार कडरू निवासी रियल इस्टेट कारोबारी हेमंत सिंह मुंडा ने अरगोड़ा थाना में पीएलएफआइ के खिलाफ दो करोड़ रुपये की लेवी मांगने का मामला दर्ज कराया है। वहीं, रियल इस्टेट कारोबारी संजय कुमार ने लालपुर थाने में पीएलएफआई के अध्यक्ष मार्टिन केरकेट्टा के खिलाफ एक करोड़ रुपये लेवी मांगने का केस दर्ज कराया है।

संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका ऑफिस रांची में कॉलेज रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स में है। बुधवार शाम करीब 5:30 बजे ऑफिस में मौजूद उनके पुत्र देवानंद राय और मैनेजर पंकज चौधरी के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज आया। इसमें पीएलएफआई के नाम पर लेवी मांगने से संबंधित चिट्ठी थी।

उसमें लिखा है कि आपने अवैध ढंग से जो भी काम किया है, उसके एवज में संगठन के पास एक करोड़ रुपये जमा कराने होंगे। इसके लिए पांच दिनों का समय दिया गया है। संगठन विरोधी काम करने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि चिट्ठी मिलने के बाद उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

वहीं, रियल इस्टेट कारोबारी हेमंत सिंह मुंडा को भी व्हाट्सऐप के जरिये चिट्ठी भेज कर दो करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है। जिस मोबाइल नंबर से उक्त कारोबारियों को व्हाट्सऐप लेटर भेजा गया है, पुलिस उस मोबाइल नंबर धारक के बारे में पता लगाने के लिए तकनीकी शाखा के सहयोग ले रही है।