- झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में लिया था हिस्सा
जमशेदपुर। टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर के छात्रों ने झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दौरान विभिन्न आयु वर्गों में 17 पदक जीते। टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में रांची जिला टीटी संघ ने 26 से 28 जुलाई रांची में आयोजित किया था।
जीते गए पदकों में छह स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य शामिल थे। कैडेट अर्चिता डे ने महिलाओं की स्पर्धा सहित तीन स्वर्ण पदक जीते, जबकि चैंपियनशिप के 50 फीसदी से अधिक पदक टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर के छात्रों ने जीते।
हेड, स्पोर्ट्स (प्रशिक्षण केंद्र और इवेंट मैनेजमेंट) विभूति ढांड अडेसरा ने पदक विजेताओं से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य के टूर्नामेंटों में और सुधार करने के लिए प्रेरित किया।
बातचीत के दौरान कोच अपूर्वा दासगुप्ता, मैनेजर स्पोर्ट्स और सीनियर खिलाड़ी दिनेश रक्षित भी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8