जमशेदपुर। हैरान कर देने वाली खबर जमशेदपुर से आई है। शहर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत निर्मलनगर के पास झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के अतिथि भवन (कात्यायनी) में देह व्यापार की सूचना पर एसडीओ पारूल सिंह ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी की।
तीन कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में स्थानीय 5 युवक व 2 युवती को पकड़ा गया। पकड़ाए सभी युवक व युवती के परिजनों को सीतारामडेरा थाना बुलाया गया है।
एसडीओ पारूल सिंह ने बताया कि होटल की आड़ में वहां अनैतिक काम हो रहा था। स्थानीय युवा ही कमरे बुक कराकर रुके हुए
थे। सूचना पर डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व पुलिस टीम गठित कर शुक्रवार देर रात को छापेमारी की गई।
सभी कमरों से शराब बरामद की गई। दो कमरों से गांजा और एक कमरे से हुक्का भी बरामद किया गया। तत्काल होटल को सील कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, वह होटल झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां और उनके परिवार का है। इसको वे भाड़े में चला रहे थे। हालांकि, खुद दुलाल भुइयां ने कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया है।