जिला स्कूल परिसर में हुआ आधुनिक स्थाई प्याऊ का निर्माण

सरोकार झारखंड
Spread the love

  • जल ही जीवन है जल है तो कल है : पाटोदिया

रांची। अग्रवाल सभा, रांची ने शहीद चौक स्थित जिला स्‍कूल परिसर में आधुनिक प्याऊ का निर्माण कराया। इसमें प्रसिद्ध समाजसेवी राजकुमार मित्तल ने सहयोग किया।

राजकुमार मित्तल ने सपत्नीक विधिवत पूजन कार्य करके नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन किया। इस आधुनिक प्याऊ का निर्माण राजकुमार मित्तल एवं श्रीमती संगीता मित्तल ने अपनी माता-पिता स्व. नंदकिशोर मित्तल एवं स्व. चंद्रकला देवी की पुण्य स्मृति में कराया है।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने मित्तल परिवार के प्रति आभार आभार व्यक्त किया। कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। स्थाई आधुनिक प्याऊ लगने से सभी को शुद्ध ठंडा पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा है कि जल ही जीवन है। जल है तो कल है।

प्रवक्‍ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अशोक नारसरिया, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, प्रेम मित्तल, मनोज रुईया, आनंद जालान, विजय खोवाल, सुनील केडिया, सुनील पोद्दार, प्रमोद बगड़िया, अग्रवाल सभा के सदस्य एवं मित्तल के परिवार के सदस्‍य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8