रील बना रही थी इंजीनियरिंग की छात्रा, तभी दबे पांव आ पहुंची मौत

Uncategorized उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

हरिद्वार। हरिद्वार से दुखद खबर आई है, जहां रेल की पटरियों पर रील बना रही इंजीनियरिंग की एक छात्रा की मौत हो गयी। बता दें कि, रील बनाने के चक्कर में कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है, तो कई लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो दे रहे हैं। जरा से लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में कई लोग जान तक गंवा दे रहे हैं।

ताजा मामला हरिद्वार के रूड़की से सामने आया है। यहां रेल की पटरियों के किनारे वीडियो शूट करते समय 20 साल की इंजीनियरिंग छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई।  हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

गंगनहर कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ गोविंद राम ने कहा कि घटना बुधवार शाम की है। पीड़िता वैशाली अपनी एक दोस्त के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर खड़ी थी। वैशाली सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए अपने मोबाइल से एक वीडियो शूट कर रही थी। तभी वह तेज रफ्तार से आई ट्रेन की चपेट में आ गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैशाली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उसके परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी गई है।